बेहिचक चले आना तुम मेरे पास, तेरे लिए वक्त बदलेगा मैं नहीं - विकास Yudi
चाहते तो हम भी तुम्हे बहुत है तुम्हें बताने से डरते है, तुम्हें खोने से डरते है, तुम यक़ीन करो या ना करो पर हम हर पल तेरे ही खयालो मे खोये रहते है, तुम मानो या ना मानो मुझे कोई फ़र्क नहीं पढ़ता, तुम मुझे चाहो या ना चाहो तो भी मुझे कोई फ़र्क नहीं पढ़ता, हाँ ज़िन्दगी के कभी किसी मोड़ पर इस प्यार का एहसास हो तो बेहिचक चले आना तुम मेरे पास, तेरे लिए वक्त बदलेगा मैं नहीं।
🌹Specially for you🌹
✒ विकास-Yudi

एक टिप्पणी भेजें